उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री सतीश गिरोह के आवास पर बैठक हुई। ब्लाकाध्यक्ष सुरेश कुमार सक्सेना ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा नौ से 12 तक छात्रों की प्रवेश की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की है। कक्षा नौ में प्रवेश कराने का दायित्व बेसिक शिक्षकों को देकर परेशान किया जा रहा है। कहा कि बेसिक शिक्षक छह से 14 वर्ष के बालकों के प्रवेश में लगे हैं। ऐसे में माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को प्रवेश की जिम्मेदारी देना न्यायोचित नहीं। ब्लाकाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्कूल से कक्षा आठ उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्रओं का प्रवेश कराने, जबकि प्रवेश लेते समय न्यूनतम फीस पांच सौ रुपये मांगी जा रही है। अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं। कक्षा आठ उत्तीर्ण बालिकाओं के अभिभावक भी पुत्री का एडमिशन नहीं करा रहे हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत नामांकन नहीं किया जा सकता है। पहलवान सिंह, केहरी सिंह, हरीश कुमार, अमर सिंह, दलजीत सिंह, हर¨वद्र कुमार, मनोहर लाल, चेतराम, हरीश गंगवार, वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments