दो अरब भोजन परोसने की उपलब्धि हासिल करने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को ‘अक्षय पात्र फाउंडेशन’ को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र भेजकर इस उपलब्धि और स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदान करने के 16 साल पूर्ण करने पर फाउंडेशन को शुभकामनाएं दीं।इस्कॉन बेंगलुरु की ओर से आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि यह अवसर हर किसी को ताजा और पोषणयुक्त मध्यान्ह भोजन की शक्ति व महत्व की सराहना करने का मौका देता है। उन्होंने कर्नाटक में ‘अक्षर दसोहा’ और ‘क्षीर भाग्य’ योजना के लिए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की सराहना की। साथ ही प्रणब ने अक्षय पात्र की राष्ट्रव्यापी मौजूदगी पर प्रसन्नता व्यक्त की।कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाईरुदभाईवाला ने कहा कि अक्षय पात्र ने कक्षाओं में से भूख का उन्मूलन करके बच्चों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर बनाने में सहयोग किया है। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अक्षय पात्र के कार्यक्रमों को महान सामाजिक कार्य की संज्ञा दी। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी स्वादिष्ट और सेहतमंद भोजन के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अक्षय पात्र की प्रशंसा की। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। अक्षय पात्र के चेयरमैन मधुपंडितदास ने कहा कि केंद्र सरकार, कर्नाटक सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों से पिछले 16 सालों में मिली मदद और प्रोत्साहन के चलते ही अक्षय पत्र 2020 तक पांच अरब बच्चों को भोजन प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
No comments:
Write comments