राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद ललितपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डल अध्यक्ष अरविन्द तिवारी व जिलाध्यक्ष रविकांत ताम्रकार के प्रतिनिधित्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , ललितपुर श्री संतोष कुमार राय जी से मुलाक़ात कर शैक्षिक गुणवत्ता के मद्देनजर स्थानांतरण / समायोजन के पूर्व बेसिक अध्यापक सेवा नियमावली - 1981 एवम् सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 इलाहांबाद के आदेश पत्रांक 2441-2910 /20115-16 दिनांक - 29-5-2015 के अनुपालनार्थ अन्य जनपदों की भाँति जनपद -ललितपुर में मौलिक नियुक्ति तिथि / प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का निर्धारण कर " प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने की मांग की ।
जिलाध्यक्ष रविकांत ताम्रकार ने अध्यापक सेवा नियमावली - 1981 में उल्लिखित वरिष्ठता निर्धारण संबंधी नियम -22 के अंतर्गत अवगत कराया कि " किसी भी संवर्ग में किसी अध्यापक की ज्येष्ठता / वरिष्ठता मौलिक रूप से उसकी नियुक्ति के दिन से निर्धारित की जायेगी जो स्पष्ट उल्लिखित है
उन्होंने कहा कि मौलिक नियुक्ति का तात्पर्य शैक्षिक अर्हता प्राप्त करने के उपरान्त नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा मूलरूप में वास्तविक नियुक्ति अर्थात प्रथम नियुक्ति से है ।
जिस पर संगठन की उक्त मांग को दृष्टिगत करते हुए श्रीमान् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री संतोष कुमार राय ने उक्त मांग को मान लिया है एवम शीघ्र ही ज्येष्ठता सूची का प्रकाशन कर स्थानांतरण / समायोजन के पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न करने को आश्वस्त किया ।
जिलाध्यक्ष रविकांत ताम्रकार ने अध्यापक सेवा नियमावली - 1981 में उल्लिखित वरिष्ठता निर्धारण संबंधी नियम -22 के अंतर्गत अवगत कराया कि " किसी भी संवर्ग में किसी अध्यापक की ज्येष्ठता / वरिष्ठता मौलिक रूप से उसकी नियुक्ति के दिन से निर्धारित की जायेगी जो स्पष्ट उल्लिखित है
उन्होंने कहा कि मौलिक नियुक्ति का तात्पर्य शैक्षिक अर्हता प्राप्त करने के उपरान्त नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा मूलरूप में वास्तविक नियुक्ति अर्थात प्रथम नियुक्ति से है ।
जिस पर संगठन की उक्त मांग को दृष्टिगत करते हुए श्रीमान् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री संतोष कुमार राय ने उक्त मांग को मान लिया है एवम शीघ्र ही ज्येष्ठता सूची का प्रकाशन कर स्थानांतरण / समायोजन के पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न करने को आश्वस्त किया ।
No comments:
Write comments