प्राथमिक शिक्षक संघ ने पदोन्नति सहित अन्य मांगों के संबंध में डायट प्राचार्य व बीएसए को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि नगर क्षेत्र के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद भी तथा नगर के विद्यालय शिक्षक विहीन होने के बावजूद लंबित पड़ी हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पदोन्नति आदेश की गलत व्याख्या करते हुए बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के पद पर लंबे समय से पदोन्नति नहीं की गई है। न ही इस पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक संबंधी कोई वास्तविक पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं 72 हजार तथा 29 हजार नियुक्त शिक्षकों के क्रम में उनका अवशेष भुगतान नहीं किया जा रहा है। एक ही पद पर लगातार 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रवलियां कार्यालय में लंबित पड़ी हैं। उर्दू बीटीसी सहित सभी नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन सत्यापन न होने से निर्गत नहीं किया जा रहा है। कार्यालय द्वारा कोई कार्य नही किया जा रहा है। अंतर्जनपदीय से आए शिक्षकों को नियमानुसार तथा पारदर्शिता पूर्व विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अद्यावधि तक नहीं की गई। कार्यालय में कार्यरत लिपिकों द्वारा शिक्षकों द्वारा जानकारी मांगने पर अमर्यादित आचरण किया जाता है। 10 अक्टूबर तक उक्त मांगों के संबंध में कार्यवाही नहीं की गई तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। कोषाध्यक्ष केपी सिंह, प्रजीत सिंह, जयकिशोर दीक्षित, मईयादीन यादव, सुघर सिंह, विनय आदि रहे।मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते प्राथमिक शिक्षक ।
No comments:
Write comments