जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह ने जनपद में कार्यभार ग्रहण किए जाने के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर आठ विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए 12 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्धा अकबरपुर तथा चनवा बदलपुर के समस्त स्टाफ पर कार्रवाई की है। बीएसए को निरीक्षण के दौरान छात्रों के नवीन पंजीयन तथा उपस्थिति काफी कम मिली। इसपर नराजगी जाहिर करते हुए शिक्षकों को सचेत किया।
बीएसए ने सुबह विद्यालय खुलते ही निरीक्षण शुरू किया तो करीब आठ बजकर 40 मिनट पर वह उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्धा में दाखिल हुए यहां जायजा लिए जाने पर छात्रों की संख्या बेहद कम मिली। खफा बीएसए ने यहां तैनात प्रधानाध्यापिका हुसना खातून के अलावा सहायक अध्यापिका सुशीला वर्मा, विमला यादव, रीता उपाध्याय तथा अनुचर शाहजहां के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई। यहां पंजीकृत 45 छात्रों के सापेक्ष महज 11 छात्र ही उपस्थित पाए गए। तदुपरांत आठ बजकर 45 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय वर्धा का जायजा लिया। मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले और यहां पंजीकृत 88 छात्रों के सापेक्ष 41 उपस्थित रहे। करीब नौ बजकर पांच मिनट पर प्राथमिक विद्यालय अंधियरवा पहुंचे बीएसए को यहां तैनात सभी शिक्षक डयूटी पर मिले। जबकि पंजीकृत 100 छात्रों के सापेक्ष 41 उपस्थित पाए गए। नौ बजकर 10 मिनट पर उच्च प्राथमिक अंधियरवा का जायजा लेने पर यहां पंजीकृत 68 छात्रों के सापेक्ष 42 छात्रों समेत तीन शिक्षक उपस्थित पाए गए। जबकि सहायक अध्यापक अमरनाथ अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय चनवा बदलपुर का बीएसए ने नौ बजकर 20 मिनट पर निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 60 छात्रों में 31 छात्रों संग सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। तदुपरांत बगल में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर नौ बजकर 30 मिनट पर पहुंचे बीएसए को यहां महज छह छात्र ही उपस्थित मिले। जबकि पंजीयन भी मात्र 34 बच्चों का पाया गया। उक्त उपस्थित छह बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां चार शिक्षकों की तैनाती मिली। छात्रों का पंजीयन और उपस्थिति काफी कम पाए जाने पर यहां के समस्त स्टाफ का वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर सकरवारी का जायजा लिया तो यहां सहायक अध्यापक चंद्रभान यादव बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्राथमिक विद्यालय रामपुर सकरवारी का निरीक्षण किया जाने पर प्रधानाध्यापक सत्यनाम उनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन भुगतान को रोका गया है। बीएसए ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया की छात्रों के पंजीयन तथा उनकी उपस्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Write comments