परिषदीय विद्यालयों में अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत 211 शिक्षकों का तबादला जनपद में हुआ है। वहीं दूसरी ओर 350 शिक्षक गैर जनपद स्थानांतरित हुए हैं। इस प्रकार अंतरजनपदीय स्थानांतरण से जनपद में 139 शिक्षकों का कम होना तय है।
हालांकि शिक्षकों की कमी से जनपद में पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा। छात्रसंख्या के सापेक्ष जनपद में शिक्षकों की संख्या पहले से ही अधिक है। शासन ने स्थानांतरित शिक्षकों को अब 10 सितंबर तक कार्यभार करने का मौका दे दिया है। पहले शासन ने 30 अगस्त तक कार्यभार करने का निर्देश दिया था। दूसरी ओर गैर जनपद से वाराणसी स्थानांतरित हुए शिक्षक मनमाफिक विद्यालयों में तैनाती के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिए हैं। ज्यादातर शिक्षकों की प्राथमिकता काशी विद्यापीठ, चिरईगांव व हरहुआ ब्लाक के स्कूलों की है।
No comments:
Write comments