एलटीग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत देवीपाटन मंडल में आवेदन करने वाले 17 अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेख जांच में फर्जी पाए जाने के बाद अभ्यर्थियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय राज ने कार्रवाई के लिए तहरीर पुलिस को दी थी। तहरीर मिलने के बाद नगर कोतवाली में बलिया जिले की रहने वाली पुष्पा आर्या सहित सभी 17 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज हो गया है। एलटीग्रेड शिक्षक भर्ती में आए आवेदनों से संबंधित अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापनफर्जी पाए गए थे। मुकदमा पंजीकृत होने वाले अभ्यर्थियों की सूची में बलिया जिले के पोस्ट शीतल दवनी की पुष्पा आर्या के अतिरिक्ति इसी जिले की ग्राम व पोस्ट नगरा की रागिनी सिंह, बहराइच के ग्राम बदरका के नीलांबुज अवस्थी, इसी जिले के ग्राम जंगला के पुष्पेंद्र सिंह, मेरठ के शास्त्रीनगर की निवासी साधना, प्रतापगढ़ के ग्राम व पोस्ट गौरामाफी की अंजू देवी, जौनपुर के ग्राम गहोरा की सिंदू देवी, जौनपुर के ग्राम बघखारा पोस्ट अढ़नपुर की अनीता यादव, इसी जिले के ग्राम रतासी की संजू यादव, ग्राम मझौली की ममता व ग्राम कैलावर की सुशीला, कन्नौज के ग्राम तुर्कपुरा की सीता देवी, अंबेडकरनगर जिले के ग्राम सेमरा के विजेंद्र कुमार वर्मा, आगरा जिले के नगला बुद्धा धनौली की भावना फौजदार, मथुरा जिले के ग्राम कोलाहार के करनवीर सिंह, अलीगढ़ जिले के ग्राम कैमथल के प्रशांत कुमार और हाथरस जिले के ग्राम औंधुआ तहसील सासनी के निवासी शीलेंद्र सिंह का नाम शामिल है। इन सभी के शैक्षिक अभिलेख अलग-अलग विश्वविद्यालय से सत्यापित कराए गए तो वह फर्जी पाए गए। इसके तुरंत बाद इन सभी का आवदेन निरस्त कर दिया गया।
No comments:
Write comments