परिषदीय विद्यालयों की बढ़ती शिकायतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। विद्यालयों की सच्चाई जानने के लिए जिलाधिकारी ने 180 अधिकारियों की टीम गठित की है। टीम विद्यालयों में पठन- पाठन, मध्याह्न् भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता सहित 30 बिंदुओं पर जांच करेगी।। रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक माहौल को जांचने की जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी है। जिसमें ब्लाक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। टीम की मानीटरिंग उप जिलाधिकारी करेंगे। जांच चार चरणों में होगी।
No comments:
Write comments