जनपद में पहले से ही शिक्षकों की कमी थी। वहीं शासन द्वारा किए गए अन्तर जनपदीय स्थानांतरण में जनपद से 186 शिक्षक चले गए थे। जबकि कुल 99 शिक्षक जनपद में नये आए हैं। ऐसे में 87 शिक्षकों की कमी हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी यादव ने सभी अन्य जनपदों से आए शिक्षकों से शुक्रवार तक कार्यभार ग्रहण करने की बात कही है ऐसा न करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निरस्त कर दिया जाएगा। जनपद में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जहां शिक्षकों की कमी से एकल शिक्षक ही विद्यालय संचालित कर रहे हैं। हालांकि शिक्षामित्र से समायोजित कर शिक्षक बनाए जाने से वह कमी दूर हो गई थी। इसके बावजूद अभी भी जनपद भर में दो सैकड़ा स्कूल ऐसे थे जहां पर एक शिक्षक की तैनाती है। ऐसे में शिक्षकों की कमी में और बढ़ गई है। अधिकतर शिक्षक विभाग द्वारा कार्य मुक्त कर दिए गए हैं। वहीं बाहर से आए 99 शिक्षकों में से आधे से अधिक शिक्षकों ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इसके चलते विभागीय अधिकारी चिंतित हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नये शिक्षकों को हिदायत दी है कि हर हाल में तीस सितंबर तक कार्यभार ग्रहण कर लें नहीं तो उनका स्थानांतरण निरस्त करके शासन को सूचना भेज दी जाएगी
No comments:
Write comments