इलाहाबाद : स्नातक शिक्षक भर्ती (टीजीटी) 2013 के साक्षात्कार में धांधली रोकने को कड़े इंतजाम किये गए हैं। अभ्यर्थियों व चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों आदि को कोड पहले से पता नहीं चलेगा, बल्कि इंटरव्यू के चंद मिनट पहले ही बताया जाएगा। यही नहीं उन्हें किसके बोर्ड में साक्षात्कार देना है यह बात भी कंप्यूटर के जरिए पता चलेगी। चयन बोर्ड ने इस संबंध में सारे इंतजाम कर लिए हैं अब मंगलवार से नए पैटर्न पर साक्षात्कार लिए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में इन दिनों एक के बाद एक साक्षात्कार चल रहे हैं। पीजीटी यानी प्रवक्ता 2013 के इंटरव्यू पूरे हो चुके हैं। अफसरों ने उस समय भी कोडिंग सिस्टम लागू किया था, लेकिन वह इसलिए प्रभावी नहीं हो सका, क्योंकि अभ्यर्थी एवं चयन बोर्ड सदस्य आदि को पहले ही कोड पता चल जाता था। इससे साक्षात्कार की शुचिता पर सवाल उठ रहे थे। अब टीजीटी यानी स्नातक शिक्षक के इंटरव्यू शुरू होने जा रहे हैं। इसमें सेटिंग रोकने के लिए नया साफ्टवेयर बनवाया गया है, इसके जरिए संबंधित विषय की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को ऐन मौके पर ही कोड पता चल पाएगा, क्योंकि यह कोड कंप्यूटर बताएगा। साथ ही किस बोर्ड में उनका साक्षात्कार होना है यह जानकारी भी उसी समय होगी।
इंटरव्यू के दौरान मोबाइल का प्रयोग पहले से प्रतिबंधित है इसलिए साठगांठ की कोई गुंजाइश इस बार नहीं रहेगी। चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि साफ्टवेयर संस्थान में अपलोड हो गया है और उसका ट्रायल भी कर लिया गया है। मंगलवार को इसका अनुपालन होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए चयन बोर्ड सचेत है और अभ्यर्थियों के साथ किसी तरह का पक्षपात नहीं होने पाएगा।
No comments:
Write comments