जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अक्टूबर माह में नए बैग मिलने की उम्मीद जग गई है। शासन ने हर जिले के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की कक्षावार सूची मांगी है। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की अलग और छह से आठ तक के बच्चों की अलग-अलग सूची भेजी जाएगी। इस बार कक्षाओं के हिसाब से बच्चों को अलग-अलग आकार के बैग वितरित किए जाएंगे। 1इस बार सरकार ने हर बच्चे को बैग वितरण के आदेश दिए हैं। पहले बालिकाओं व एससी वर्ग के बालकों को बैग वितरण होते थे। जिले में बेसिक शिक्षा के लगभग 2500 स्कूल हैं, जिनमें करीब 2.47 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बीबी पांडे ने बताया कि शासन को 30 सितंबर तक सूची शासन को भेजनी है। इसके बाद ही टेंडर प्रक्रिया और बैग के क्रय आदेश जारी हो पाएंगे। उम्मीद है कि अक्टूबर में बच्चों को बैग मिल जाए। शासन ने मांगी कक्षावार बच्चों की संख्या, 30 सितंबर तक देनी है सूची,ब्यौरा मिलने पर ही शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया, तभी जारी होगा क्रय आदेश
No comments:
Write comments