महराजगंज : कौन विद्यार्थी किस जाति-धर्म का है। बीपीएल है या गरीबी रेखा से ऊपर। पिछले वर्ष किस कक्षा में था छात्र, पास हुआ या फेल और कितने आए नंबर। अभिभावक का क्या है मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी। 12वीं तक के हर बच्चे की ऐसे ही 35 बिंदुओं पर कुंडली तैयार होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने 30 सितंबर तक सभी छात्रों का विद्यार्थीवार आंकड़ा संकलन प्रपत्र तैयार करने के निर्देश भेजे हैं। आठवीं तक के छात्रों के आंकड़े बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के आंकड़ा संकलन प्रपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्यों से भराए जाएंगे। प्रधानाचार्य पंजीकृत छात्र संख्या के आधार पर विद्यार्थीवार आंकड़ा संकलन प्रपत्र कक्षा अध्यापकों को उपलब्ध कराएंगे। कक्षा अध्यापक हर छात्र की 35 बिंदुओं पर सूचनाएं भरेंगे। पिछले शैक्षिक सत्र में निशुल्क यूनीफार्म, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों, मध्याह्न भोजन योजना व निशुल्क छात्रवास सुविधा का लाभ प्राप्त किए जाने का विवरण भी संकलित होगा। पूरे सत्र में छात्र कितने दिन विद्यालय में उपस्थित रहा, शिक्षा का माध्यम तथा छात्र के बैंक खाते का विवरण भी मांगा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक का इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है। सभी नोडल अधिकारी को सूचना दे दी गई है।
No comments:
Write comments