जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने गुरुवार को बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में प्रधानाचार्यों की बैठक में यू.डायस, इंस्पायर अवार्ड, शिक्षक मानदेय, अधियान आदि पर चर्चा की। राय ने बच्चों के समस्त डाटा कैप्चर फार्मेट के 35 बिन्दुओं को समझाया और प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की कि समय के भीतर यू.डायस को पूरित कर साफ्ट एवं हार्ड कापी कार्यालय में जमा करें। इंस्पायर अवार्ड के संदर्भ में राय ने बताया कि जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उन्होंने अधियाचन भी भेजने का निर्देश दिया। लेखाधिकारी सुभाष चंद सोनकर, डा. गोरख राय आदि ने भी जानकारी दी। प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, विरेंद्र कुमार सिंह आदि ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का संयोजन और अंत में आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. रितेश कुमार चौधरी ने किया। संचालन प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री डा. देवेंद्र मणि द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष एसपी सिंह, सुभाष यादव, गीता यादव, सरोज दूबे, मुकुल शुक्ल, राजेश सिंह, पुरंदर प्रताप यादव, तेज प्रताप सिंह, डाप्रसाद, सतीश श्रीवास्तव, डा. गिरिजेश पांडेय, अविनाश केवट, ईश मोहम्मद अंसारी, उमेश उपाध्याय, सुरेश प्रसाद गुप्त, महेंद्र पांडेय, श्रीकांत सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments