लखनऊ । निहार शांति आंवला और सेस्मे वर्कशॉप इंडिया (एसडब्ल्युआई) की पहल ‘‘सीखो, खेलो, बढ़ो’ के तहत आकाशवाणी एफएम रेनबो (लखनऊ ) पर गली गली सिम सिम के रेडियो एपिसोड का प्रसारण शुरू किया गया है। मैरिको लिमिटेड की अनुराधा अग्रवाल व सेस्मे वर्कशॉप इन इंडिया की प्रबंध निदेशक साश्वती बनर्जी पांच मिनट के अन्तराल के रेडियो एपिसोड में कई कहानियां सुनाई जा रही हैं, जो बच्चों की कल्पना को गुदगुदाएंगी।
बच्चे अपने पसंदीदा पात्रों जैसे चमकी, गुगली और ग्रोवर की स्वस्थ आदतों, भावनाओं और भाषा के विकास के बारे में बात करते हुए सुनते है। प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और रविवार को शाम 7:02 बजे 100.7 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। जबकि शुक्रवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 11:02 बजे इन्हें दोबारा प्रसारित किया जाएगा।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि सीखो, खेलो, बढ़ो 12 महीने का कार्यक्रम है, जो शाहजहांपुर, फरूखाबाद और कन्नौज जिलों में 3800 आंगनवाड़ी केन्द्रों में चलाया जा रहा है और लगभग 70,000 बच्चों और उनके देखभाल करने वालों तक पहुंच रहा है। यह परियोजना आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ाने की तरफ एक पहल है, जिससे वे गली गली सिम सिम (जीजीएसएस) की शुरुआती सामग्री का उपयोग कर बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार कर सकें।
No comments:
Write comments