स्थानीय खंड शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जयचंदपुर भीटी में मंगलवार को बच्चों के साथ मिड-डे-मील योजना का भोजन करते समय वहां पहुंचे गांव के प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा महिला शिक्षकों संग की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के तमाम शिक्षक स्थानीय बीआरसी पर प्रदर्शन करते हुए घटना की निंदा की। प्राथमिक विद्यालय संघ की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने तरवां थाने पर भी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने भीटी ग्राम निवासी त्रिभुवन पुत्र मोती लाल सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को स्थानीय थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने दो दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि यदि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो शिक्षक संघ सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर रमेश यादव, राजकुमार यादव, सुनील, अशोक, विरेन्द्र, विनोद, जगन्नाथ प्रजापति, ज्ञानेन्द्र मौर्य, भानू यादव, बृजेश सिंह व राजेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments