एमडीएम का दूध पीने से बीमार हुए बच्चों के मामले में निलंबित सभी शिक्षकों को एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर बहाल कर दिया गया है। एबीएसए ने अपनी रिपोर्ट में प्रधान को दोषी ठहराया है।
बीती दस अगस्त को विकास खंड के ग्राम स्वरूपपुर में एमडीएम का दूध पीने से चालीस बच्चे बीमार हो गए थे। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। इसके बाद उसी दिन बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया था। एबीएसए सहसवान अजय कुमार को जांच सौपी थी। इसके बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने शीघ्र ही सभी शिक्षकों को बहाली की चेतावनी दी थी। इसके अलावा निलंबित शिक्षकों ने एक भी दिन तैनाती स्थल नहीं छोड़ा था, जबकि बीएसए ने सभी शिक्षकों को निलंबित अवधि में अलग-अलग स्कूलों में उपस्थिति देने को कहा था।
एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल स्वरूपपुर के शिक्षकों को सवेतन बहाल कर दिया है। एबीएसए ने अपनी रिपोर्ट में सभी शिक्षकों को निर्दोष बताया है व प्रधान को दोषी ठहराया !
No comments:
Write comments