विद्यालयों में स्कूली बैग वितरण के लिए बच्चों की संख्या को अंतिम रुप दे दिया गया है। जिले के 19 विकास खंडों में पढ़ने वाले करीब चार लाख 98 हजार 28 बच्चों को बैग दिए जाएंगे। जिसकी सूचना शासन को भेजी जा रही है। परिषदीय विद्यालयों के साथ ही अन्य सहायता प्राप्त, सरकारी विद्यालयों व मदरसों आदि में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को स्कूली बैग दिए जाने हैं। जिसकी शासन स्तर से पूर्व में सूचना मांगी गई थी और उसे विकास खंडों से मंगाया गया था। जिला समन्वयक वैकल्पिक शिक्षा राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि विकास खंडों से आई सूचना में चार लाख 98 हजार 28 बच्चे शामिल हैं। जिसमें कक्षा एक से दो तक के एक लाख 32 हजार 195, कक्षा तीन, चार और पांच के दो लाख 27 हजार 482 और कक्षा छह से आठ तक के एक लाख 38 हजार 351 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस सूची में समाज कल्याण और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नहीं शामिल हैं। जिला समन्वयक ने बताया कि पूरी सूची शासन को भेजी जा रही है और वहीं से बच्चों के लिए बैग भेजे जाएंगे।
No comments:
Write comments