संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची है, जिसके कारण कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है। नवागत बीएसए को अभी आए छह ही दिन हुए थे कि अब उनका भी तबादला फैजाबाद जिले के लिए कर दिया गया। पुन: रेखा सुमन को बीएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को बीएसए रेखा सुमन ने कार्यालय आकर ज्वाइन कर लिया। 1चार माह पूर्व बिजनौर जीजीआइसी से रेखा सुमन बीएसए हाथरस के पद पर आई थीं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जहां काउंसलिंग करके शिक्षकों की नियुक्ति कराई, वहीं शिक्षकों की पदोन्नति करके उन्हें एकल विद्यालयों तक भेजा। जिससे कि देहात क्षेत्र के तमाम एकल विद्यालय रोशन हो गए। इस दौरान उन्होंने किसी की सिफारिश आदि पर गौर नहीं किया और रोस्टर के अनुसार तैनाती शिक्षकों को दी। चर्चा है कि यही वजह रही कि उनका तबादला कराने के लिए कुछ लोग लखनऊ तक पहुंच गए। 13 सितंबर को बीएसए रेखा सुमन का तबादला वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर आगरा डायट में कर दिया गया। वहीं हरदोई जिले के जीआइसी कालेज में तैनात योगेन्द्र कुमार को बीएसए हाथरस बना दिया गया। बिना समय गंवाए उन्होंने हाथरस बीएसए कार्यालय में चार्ज ले लिया। अगले ही दिन उन्होंने एडी बेसिक के यहां हाजिरी लगा दी। 1नवागत बीएसए स्थितियों को समझ ही रहे थे कि अब उनका भी तबादला सोमवार को शासन ने फैजाबाद बीएसए के पद पर कर दिया। बताते चलें कि इस दौरान रेखा सुमन ने चार्ज नहीं छोड़ा था। अब शासन स्तर से उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर को उन्होंने कार्यालय आकर ज्वाइन कर लिया। लगातार अधिकारियों के बदलने से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शासन स्तर को जाने वाली सूचनाएं भी समय से नही पहुंच पा रही हैं।
No comments:
Write comments