भारतीय महिला फेडरेशन के बैनर तले रसोइयों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर मानदेय बढाने की मांग की।फेडरेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी कंवल सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता छोटे खां के नेतृत्व में दर्जनों रसोइये डीएम कार्यालय पर एकत्र हुईं। प्रति माह 7500 रुपए मानदेय दिये जाने की मांग की। अध्यक्षता भारतीय महिला फेडरेशन की पुरकाजी ब्लाक सचिव अनिता पाल ने की। संचालन छोटे खां ने किया। डीएम के नाम दिये गए ज्ञापन में भोजन माताओं ने 7500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिये जाने की मांग की। इसके साथ ही स्थाई नौकरी देने, मानदेय का भुगतान सीधे खाते में देने, खाना बनाते या काम करते समय किसी दुर्घटना में मौत पर पांच लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान संध्या, ओमकारी, ममतेश, अंजू, कौशल, सुनीता, अनिता, गुड्डी, महावीरी व नीलम आदि शामिल रहीं
No comments:
Write comments