राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार को प्रवक्ता 2013 अंग्रेजी का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इसमें अलग-अलग वर्ग के 96 युवक/युवतियों को प्रवक्ता बनने का मौका मिला है। रिजल्ट के साथ ही चयनित युवाओं को संबंधित कालेजों का आवंटन भी कर दिया गया है। अब वह जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार को प्रवक्ता 2013 अंग्रेजी का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इसमें अलग-अलग वर्ग के 96 युवक/युवतियों को प्रवक्ता बनने का मौका मिला है। रिजल्ट के साथ ही चयनित युवाओं को संबंधित कालेजों का आवंटन भी कर दिया गया है। अब वह जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों का संकट आहिस्ता-आहिस्ता दूर हो रहा है। प्रवक्ता 2013 के लंबित परीक्षा परिणाम एक-एक करके नियमित अंतराल पर जारी हो रहे हैं। बुधवार को चयन बोर्ड ने प्रवक्ता अंग्रेजी का रिजल्ट घोषित किया। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में कुल 86 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
इसमें 37 सामान्य वर्ग, 28 पिछड़ी जाति एवं 21 अनुसूचित जाति के हैं। ऐसे ही बालिका संवर्ग में 10 का चयन हुआ है। इसमें पांच सामान्य वर्ग, तीन पिछड़ी जाति एवं दो अनुसूचित जाति की हैं। उन्होंने बताया कि परिणाम चयन बोर्ड की वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा किया गया है। अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को किस कालेज में जाना है यह भी परिणाम के साथ दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य लंबित परिणाम जारी होंगे।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों का संकट आहिस्ता-आहिस्ता दूर हो रहा है। प्रवक्ता 2013 के लंबित परीक्षा परिणाम एक-एक करके नियमित अंतराल पर जारी हो रहे हैं। बुधवार को चयन बोर्ड ने प्रवक्ता अंग्रेजी का रिजल्ट घोषित किया। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में कुल 86 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
इसमें 37 सामान्य वर्ग, 28 पिछड़ी जाति एवं 21 अनुसूचित जाति के हैं। ऐसे ही बालिका संवर्ग में 10 का चयन हुआ है। इसमें पांच सामान्य वर्ग, तीन पिछड़ी जाति एवं दो अनुसूचित जाति की हैं। उन्होंने बताया कि परिणाम चयन बोर्ड की वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा किया गया है। अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को किस कालेज में जाना है यह भी परिणाम के साथ दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य लंबित परिणाम जारी होंगे।
पीजीटी का साक्षात्कार आज से पूरा : चयन बोर्ड में प्रवक्ता इतिहास एवं भौतिक विज्ञान का साक्षात्कार दो दिन
तक चला और बुधवार शाम को पूरा हो गया है। इसी के साथ 2013 प्रवक्ता पद पर
अब कोई इंटरव्यू शेष नहीं रह गया है। यह जरूर है कि अभी कई विषयों का अंतिम
परिणाम जारी होना शेष है। चयन बोर्ड ने आगे के कार्यक्रम की पहले से ही
तैयारी कर रखी है। 27 सितंबर से प्रशिक्षित स्नातक यानी टीजीटी का इंटरव्यू
शुरू होना है। अक्टूबर में यह प्रक्रिया और तेज होगी। तैयारी है कि इसी
वर्ष लंबित प्रक्रिया पूरी हो, ताकि 2016 की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा कराई
जाए।
No comments:
Write comments