संगठन को चलाने के लिए जज्बा का होना जरुरी है। शिक्षकों का काम केवल पढाना नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ राष्ट्र के बारे में सोचना है। शिक्षकों को संगठित रह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। यह बातें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहीं। वे बुधवार को विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के नौरंगिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कुशीनगर जनपदीय अधिवेशन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें राज्य व देश के नीति के बारे में सोचने की आवश्यकता है। जिससे कि राज्य व राष्ट्र का चतुर्दिक विकास हो सके। संगठन शिक्षक हितों को लेकर सजग व सक्रिय है। संघ के कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि योग्यता व संसाधन की कमी नहीं है, चिंतन की आवश्यकता है। फैजाबाद गोरखपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी संजयन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक के उपर सरस्वती की साक्षात कृपा होती है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सुधाकर शरण पांडेय, जिला मंत्री राजकुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री नरेंद्र प्रताप सिंह आदि ने भी सबोधित किया। इस दौरान जनपद के परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों रमाकांत पांडेय, जयराम दूबे, जनार्दन मिश्र, विभूति प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, रामजी चौबे, शारदा प्रसाद, तूलसी प्रसाद सहित 34 लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री जबर सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना अजय तिवारी, नेबुआ नौरंगिया विजय यादव सहित उपस्थित अतिथियों का जिलाध्यक्ष सुधाकर शरण पांडेय, जिला महामंत्री राजकुमार सिंह, अमित कुमार तिवारी, ध्रुवनारायण यादव, संजय लाल, दीपक श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम दूबे, नीरज शाही, रामानंद प्रसाद, राजेश शुक्ल, अमरनाथ तिवारी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संरक्षक लल्लन मिश्र ने की, संचालन मोहम्मद तारिक ने किया। इस अवसर पर तारकेश्वर शुक्ल, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, राजेश तिवारी, राजेश गुप्त, अखिलेश मिश्र, मदन गोपाल पाठक, देवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।
No comments:
Write comments