विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई, इस दौरान शिक्षकों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री राजेश शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति तथा नव-नियुक्त शिक्षकों के बकाए वेतन के भुगतान को लेकर संगठन कई बार बीएसए को पत्रक सौंप अपनी मांगों से अवगत करा चुका किंतु अब तक कोई कार्रवाई न होने से शिक्षकों में आक्रोश है। वहीं अंतरजनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का शीघ्र पदस्थापन नहीं होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्ल ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को लेकर विभाग अगर शीघ्र सार्थक कदम नहीं उठाता तो शिक्षक लोकतांत्रित तरीके से अपनी मांग को लेकर आंदोलन करने को विवश होंगे। बैठक को राजेश तिवारी, संदीप राम, दुर्गेश तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश गुप्त ने की। बैठक उपरांत शिक्षकों ने मांगों से जुड़ा ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। जिसमें जनपद के अंदर शीघ्र स्थानांतरण व समायोजन की प्रक्रिया प्रारंभ करने, पदोन्नति हेतु काउंसिलिंग करा चुके शिक्षकों में शीघ्र नियुक्ति-पत्र जारी करने आदि की मांग की गई है। इस अवसर पर सुनील पांडेय, दिलीप पांडेय, अवनीश सिंह, उमेश यादव, श्रीधर पांडेय, नागेंद्र तिवारी, उमेश दूबे, दिपेश सिंह, चंद्रहास सिंह, आलोक शाही, जयराम सिंह, मनीष तिवारी, चंद्रप्रकाश दूबे, आलोक श्रीवास्तव, संजय यादव, मनीष तिवारी, रामप्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे
No comments:
Write comments