मंडलायुक्त अनिल कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू से बचाव के लिए किए गए कार्यो की जानकारी ली। कार्यालयों के कार्यस्थलों पर बीमारी से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। आम जन से भी अपील की कि अपने घरों के आसपास डेंगू से बचाव के उपाय करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीआईओएस को विद्यालयों की प्रार्थना सभा में बच्चों को डेंगू से बचाव के बारे मे जानकारी देने, मनोरंजन कर विभाग को सिनेमा हालों में प्रचार प्रसार करने व पंचायती राज विभाग को अभियान चलाकर लोगों को शौचालय के प्रयोग और स्वच्छता के बारे में जानकारी देने को कहा। अपील की कि निष्प्रयोज्य सामानों को छत और खुले स्थान से हटाकर शेड के अन्दर रखें, ओवरहेड टैंक के ढक्कन को कसकर बन्द करें, कूलरों की हर हफ्ते सफाई कराएं। पानी एकत्रित न होने दें। पूरी बांह के कपड़े पहनें।पांच और मरीजों में मिला डेंगू: पूर्वाचल में इंसेफ्लाइटिस के साथ डेंगू का कहर भी जारी है। बुधवार को जिला अस्पताल में पांच और मरीजों में बीमारी की पुष्टि की गई। इनमें कौड़ीराम गोरखपुर की पचीस साल की जगरानी, भरवलिया गोरखपुर की तीस साल की नादिरी, बड़हलगंज की अठाइस साल की निर्मला तथा कुशीनगर के बीस साल के सतवंत, उन्नीस साल के देवानंद शामिल हैं
No comments:
Write comments