स्थानांतरण की कार्यवाही के एवज में अवैध वसूली करने पर निलंबित किए गए विकास क्षेत्र म्याऊं के शिक्षक के निलंबन के विरोध में तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं एकजुट हुए हैं। उन्होंने शिक्षक पर हुई कार्रवाई को गलत बताया है और इसे साजिश करार दिया है। दो स्थानांतरित शिक्षकों की शिकायत पर शिक्षक को निलंबित किया गया था। बुधवार को विकास क्षेत्र के तमाम शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर फर्जी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।एबीआरसी कमलेश ने बताया कि म्याऊं विकास क्षेत्र में स्थानांतरण को लेकर किसी प्रकार की धन उगाही नहीं चल रही है। शिक्षक शिवओम पर वसूली का आरोप निराधार व झूठा है। सुनियोजित ढंग से दो शिक्षकों से शिकायत कराई गई है। जिसके आधार पर कार्रवाई हुई है। शिक्षकों ने बीएसए की कार्यशैली की प्रशंसा भी की। बीएसए को सौंपी गई शिकायत के साथ मंगलवार को शिकायत करने वाले स्थानांतरित शिक्षकों की माफी का पत्र भी लगाया है। जिसमें शिक्षकों ने दबाव के चलते रुपये देने की शिकायत की थी। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर रितु कुमारी, राजवीर, रामेश्वर दयाल, वीरेंद्र सिंह, कमालउद्दीन, रिजवान, भूषण सिंह, हरिराज सिंह, अशोक कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments