मंगलवार को औचक निरीक्षण में निकले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सुकरौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर लचर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई। यहां कक्षा 6 में 21, कक्षा 7 में 22, कक्षा 8 में 23 छात्रएं उपस्थित मिली। यहां तैनात फुल टाइम टीचर मौके से अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका पर विमला राय के उपस्थिति पंजिका पर सीएल चढ़ा मिला। बीएसए के पूछने पर कक्षा 6 की छात्रएं रूम, स्लीप की स्पेलिंग को गलत बताया।
No comments:
Write comments