जिलाधिकारी राम विशाल मिश्र ने उतरौला विकास खंड के रैगवा, बड़हराकोट व डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम मझौवा कुरुथुवा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही कानून व्यवस्था की जानकारी करते हुए विभागवार आवास, शौचालय, सड़क, बिजली व पानी की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली पेंशनों की जानकारी पात्रों से की। तहसील दिवस व समाधान दिवस की समीक्षा करने के बाद समीप के स्कूलों की हकीकत देखी। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा और शिक्षकों से कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए इन्हें अच्छी तालीम दें। किसी प्रकार की ढिलाई मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में मझौवा कुरुथुवा के लेखपाल ओमप्रकाश का निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को तत्काल हटवाएं। सीडीओ रवीश गुप्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने व व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही। कहा कि इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एसके राय, बीडीओ डीडी सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मनोज कुमार सिंह, आरएस के एके सक्सेना, पशुपालन अधिकारी डॉ. एसके शुक्ला समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments