नगर पंचायत जंगीपुर में नालियों और जल निकासी की व्यवस्था तो जैसे एकदम ध्वस्त हो गई है। इससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। यहां तक कि प्राथमिक विद्यालय प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्कूलों में नाबदान का पानी घुस गया है। इससे बच्चों ने दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ गेट के सामने एनएच-29 पर प्रदर्शन किया। बच्चों ने नगर पंचायत से मांग किया कि स्कूल में गंदा पानी बहाना बंद करे। विद्यालय के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ जितने भी मकान हैं, उनका गंदा पानी स्कूल परिसर में ही बहाया जाता है। कारण कि यहां नगर पंचायत ने नाली की कोई व्यवस्था नहीं की है। इसी परिसर में रामलीला का मंचन होता है और दशहरा का मेला लगता है। इस संबंध में दोनों विद्यालयों की प्रधानाध्यापकों सुधा सिंह व शकुंतला देवी ने बताया कि वह कई बार विभाग व नगर पंचायत के अधिकारियों को शिकायती पत्र दे चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में नगर पंचायत इओ जयप्रकाश यादव ने कहा कि वह विद्यालय नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं आते हैं। फिर भी दो दिन में परिसर में राबिश आदि डालकर उसे ठीक कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments