हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हर सोमवार को मौसमी फल वितरित कराए जाने के लिए शासन से निर्देश जारी किए थे, लेकिन तमाम हेड मास्टर इस योजना में रुचि नहीं ले रहे। अब अगस्त माह में बच्चों को फल वितरित न करने वाले हेड मास्टरों को खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से नोटिस जारी किए जायेंगे। शासन ने हर बुधवार को बच्चों को दूध वितरित कराए जाने के निर्देश जारी किए थे। जुलाई माह से हर सोमवार को बच्चों को मौसमी फल वितरित किए जाने के निर्देश हैं। विद्यालयों में तैनात हेड मास्टरों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन देहात क्षेत्र के तमाम हेड मास्टर अपनी जिम्मेदारी का सही तरह से निर्वाहन नहीं कर रहे हैं। अगस्त माह में किन-किन विद्यालयों में योजना का क्रियान्वयन नही हुआ। उसकी रिपोर्ट बीएसए कार्यालय भेज दी गई। अब ऐसे लापरवाह हेड मास्टरों को नोटिस दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला समन्वयक मिड डे मील अर¨वद शर्मा की माने तो जिन हेड मास्टरों ने अगस्त माह में फल वितरित नहीं कराए हैं उन्हें नोटिस दिए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए हैं।
No comments:
Write comments