हाथरस : पिछले कई साल से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राइवेट वाहन का प्रयोग कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा था। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई तो इसकी जांच एडीएम के स्तर से कराई गई। दो वाहन स्वामियों को बिल आदि प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन नोटिस देने के बाद भी बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। अब एडीएम एएच कर्नी ने नाई का नगला निवासी विवेक कुमार व विष्णुकांत गुप्ता के नाम पत्र जारी किए हैं। पत्र की प्रतिलिपि शहर कोतवाल को भी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि पत्र को टैक्सी संचालक को तामील कराते हुए कार्यालय भिजवाया जाए। बताते चले कि तत्कालीन बीएसए ने प्राइवेट वाहनों को राजकीय प्रयोग में लिया था। वाहनों के टैक्सी परमिट, रजिस्टेशन, प्रमाण पत्र एवं बिल बुक आदि परीक्षण के लिए मांगी गई है। तीन दिन का समय संचालकों को दिया गया है। यदि वे बिल आदि पेश नहीं करते हैं तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
No comments:
Write comments