जागरणसंवाद सहयोगी, हाथरस : मेला पंडाल में शिक्षक सम्मेलन में समस्याओं पर मंथन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दिया। 1शिक्षक-शिक्षामित्र सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व बीएसए ओमशंकर पचौरी व संचालन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ व डॉ. श्रीकांत त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में सुमन ने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी निभा रहे जिन शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हुआ है, उनके मानदेय वृद्धि की मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। 1संगठन के प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ सिंह कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणापत्र में किए गए वायदे के अनुरूप शिक्षकों का समायोजन कर मिसाल पैदा की है। समायोजन के पक्ष में सर्वोच्च न्यायलय में देश के अच्छे अधिवक्ताओं के पैनल के माध्यम से पैरवी संगठन करा रहा है। सम्मेलन को वित्त एवं लेखाधिकारी शीलेन्द्र यादव, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह यादव, प्रांतीय मंत्री अवनीश सिंह, प्रांतीय महिला प्रभारी सुमन यादव, भंवर सिंह पौरुष, हरस्वरूप शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, अलीगढ़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, राजेन्द्र शास्त्री, रामहरि शर्मा आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में डा.मंगल पांडेय, कवि अनिल बौहरे, अकबर अकेला, एसके शर्मा आदि ने काव्य पाठ किया। 1सम्मेलन में चौधरी भाजुद्दीन, डा. एम खान, अजय रावत, रोहिताश यादव, गणपत देव शर्मा, राजपाल शर्मा, गौरव, विनय ओसवाल, महेन्द्र सिंह सोलंकी, अजरुन सिंह सोलंकी, चौधरी देशराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, हरीश कुमार शर्मा एड, विजय सिंह प्रेमी, योगेश रावत, निरंजन सिंह, मूलचंद माहौर, विनय भारद्वाज, हरिओम चौधरी, प्रमोद सेंगर आदि मौजूद थे।मेला पंडाल में आयोजित हुआ शिक्षक व शिक्षामित्र सम्मेलन।जिले के सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग
No comments:
Write comments