उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दो गुटों में एक बार फिर रार छिड़ गई है। दोनों ही गुट एक-दूसरे पर फर्जी होने का इल्जाम लगा रहे हैं। संगठन के पैड पर सतीश मिश्र ने शासन से मिलने की इच्छा जाहिर की। यह बात दूसरे गुट को नावगार गुजरी। जिसपर लखनऊ के थाने में विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। साथ ही सतीश चंद्र मिश्र के साथी अन्य जिलों के पदाधिकारियों समेत कुल दस लोगों पर एफआइआर हुई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व वादी दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बिना मान्यता के पैड का उपयोग करने के चलते रिपोर्ट कराई गई है। वह अनुचित रूप से पैड का गलत प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपर न्यायायिक मजिस्ट्रेट के यहां फर्जी पैड लगाने के बाद 20 अगस्त को कोर्ट ने शासन से वार्ता कराने की बात कही थी। जिसका संज्ञान लेकर कोर्ट को व अन्य अधिकारियों को फर्जीवाड़े की जानकारी दी गई है। वहीं सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि संगठनों का मामला कोर्ट में चल रहा है। इससे पहले एफआइआर दर्ज कराना सही नहीं है। उन्होंने एफआइआर कराने में साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी पर भी आरोप आसानी से लगा सकता है।
No comments:
Write comments