उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव मंसूर अहमद ने कहा कि सपा सरकार केवल वादे पूरे होने का ढोल पीट रही है, जबकि शिक्षकों व कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की गई हैं। ऐसे में संगठन चुनाव में सपा को हराने का काम करेगा।1सोमवार को नवाबगंज स्थित नेहरू जूनियर हाईस्कूल में हुई बैठक में प्रांतीय संयुक्त सचिव ने कहा कि अ श्रेणी के मान्यता प्राप्त जूनियर स्कूलों को अनुदान पर लेने, पुरानी पेंशन सहित कई मांगों को लेकर संघ आंदोलित है। लखनऊ में चल रहे आमरण अनशन को भी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। मंडल उपाध्यक्ष संदीप सैनी व जिलाध्यक्ष रमेश चंद सैनी ने 24 अक्टूबर को लखनऊ में विधानसभा पर होने वाले धरना प्रदर्शन में शिक्षकों से भागीदारी का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता शिवचरण शर्मा व संचालन आदित्य चौधरी ने किया। जिला महामंत्री लोकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष रजनीश शर्मा, अखिलेश शर्मा, रोहित रोड, प्रवीन शर्मा, रामभज शर्मा, विनोद धीमान, श्रवण कुमार, कंवरपाल सिंह, राजकुमार पंवार, राजीव मित्तल, अरूण खुराना, प्रीतम सिंह, मांगेराम, कुलवीर सिरोही थे
No comments:
Write comments