बच्चों ने याद दिलाई अफसरों को जिम्मेदारी तो दौड़े स्कूल, शिक्षक मिले नदारद
गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
जागरण
संवाददाता, बरेली : आखिरकार गैर जिम्मेदार शिक्षकों और उनकी मनमानी पर
बच्चों का धैर्य जवाब दे गया। भविष्य को अंधकारमय होता देख बच्चे अफसरों के
पास पहुंचे। स्कूल न आने वाले शिक्षकों की शिकायत की। इसके बाद अफसर
दौड़े, स्कूलों का निरीक्षण किया। कई स्कूलों में शिक्षक नदारद मिले। कुछ
स्कूलों में ताला बंद मिला। अब विभाग कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।1
बुधवार को बीएसए से बच्चों ने शिकायत की, कि जूनियर हाईस्कूल द्वितीय खड़ौआ
में तैनात शिक्षक नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण उन्हें जूनियर हाईस्कूल
प्रथम में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। आरोप है कि शिक्षक उन्हें स्कूल से
निकाल भी देते हैं। इसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। शिकायत के बाद
बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बीइओ शहर एनके पंवार को निरीक्षण के आदेश दिए।
एबीएसए जूनियर हाईस्कूल पहुंचे। वहां शिक्षक गैर हाजिर मिले। बताया गया कि
शिक्षक एबीआरसी ऑफिस में ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बाद एबीएसए ने प्राइमरी
स्कूल खड़ौआ का निरीक्षण किया। यहां भी शिक्षक गैर हाजिर मिले। परसाखेड़ा
गौंटिया प्राइमरी स्कूल में ताला लटका मिला। प्राइमरी स्कूल नंदौसी की जमीन
पर अवैध मकान बने हुए मिले। बीइओ ने रिपोर्ट बीएसए को सौंपी है।
बच्चों
की शिकायत पर पड़ताल कराई गई जो सही पाई गई। गैर हाजिर शिक्षकों पर
कार्रवाई होगी। -ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव, बीएसए
No comments:
Write comments