डीआइओएस विनोद कुमार सिंह ने वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की क्लास लगाते हुए पठन-पाठन और शैक्षिक गुणवतता के संवर्धन की समीक्षा की। शैक्षिक पंचांग के क्रियान्वयन और अनुशासन के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की हकीकत जानी। 16 ¨बदुओं पर बैठक में डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों को मल्टीमीडिया मोबाइल के इस्तेमाल को अनिवार्य कर सूचनाएं वाट्सएप के जरिए भेजने को कहा है। वाट्सएप नंबर परीक्षा अनुभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। नगर स्थित डॉ. अशोक स्मारक में गुरुवार को जिले के सभी वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक में डीआइओएस ने हाइस्कूल तथा इंटरमीडिएट के छात्रों की नामावली को जिला कार्यालय में शीघ्र जमा कराने का निर्देश दिया। जनसूचना के तहत आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। विद्यार्थियों का आंकड़ा भी निर्धारित प्रपत्र में भरने के लिए सौंपने का निर्देश दिया। पौधरोपण की समीक्षा करते हुए डीआइओएस ने क्रीड़ा, रेडक्रास तथा स्काउट शुल्क जमा करने को कहा। निर्धारित ¨बदुओं पर आगामी 10 अक्टूबर तक सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत निर्धारित प्रपत्र पर विद्यालय पंजीकृत बच्चों की 35 ¨बदुओं पर सूचना उपलब्ध कराएं। संभावित विज्ञान प्रदर्शनी के लिए प्रत्येक विद्यालय कक्षा नौ व 10 के चार-चार बच्चों का मॉडल डीआइओएस कार्यालय में जमा कराएं। वित्तविहीन शिक्षकों की सूची शीघ्र दें ताकि शासन द्वारा निर्गत मानदेय उनके खाते में शीघ्र भेजा जा सके। जिला समन्वयक इंद्रजीत यादव ने जानकारी दी। अध्यक्षता वित्त एवं लेखाधिकारी रामलखन तथा संचालन प्रधानाचार्य अच्छेलाल वर्मा ने किया।
No comments:
Write comments