☀ डायट प्रशासन के मुताबिक इन तिथियों में होगी ड्राफ्ट वापसी
★ महिला: कला, विज्ञान, सामान्य 26 सितंबर
★ महिला: कला,विज्ञान,एससी, एसटी 27 सितंबर
★ महिला: कला, विज्ञान,अन्य पिछड़ा वर्ग 28 सितंबर
★ पुरुष: कला, विज्ञान,सामान्य 30 सितंबर
★ पुरुष: कला, विज्ञान, एससी,एसटी 3 अक्टूबर
★ पुरुष: कला, विज्ञान, अन्य पिछड़ा वर्ग 4 अक्टूबर
लखनऊ। बीटीसी-2015 में दाखिले के लिए चयन न होने पर ड्राफ्ट वापसी को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हंगामा किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि उनकी मेरिट दूसरे जनपद में चयन की कटऑफ में आ गई है, इसलिए ड्राफ्ट की तुरंत आवश्यकता है। लेकिन डायट प्रशासन ने 26 सितंबर से इसे वापस करने के लिए बुलाया है। बिना ड्राफ्ट के दूसरी जगह भी दाखिला नहीं हो सकेगा। ड्राफ्ट वापसी के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उप प्राचार्य के गेट के बाहर लगी रही। लेकिन कोई ये बताने को तैयार नहीं था कि ड्राफ्ट कब वापस होगा। लिहाजा अभ्यर्थी घंटों इंतजार करते रहे।
दरअसल, डायट लखनऊ ने मंगलवार को बीटीसी-2015 में निजी संस्थाओं में दाखिले के लिए तीसरी अनन्तिम चयन कटऑफ जारी की थी। साथ ही निर्देश दिए थे कि निर्धारित कटऑफ से नीचे के अभ्यर्थियों को उनकी फीस का रिफंड 26 सितंबर से किया जाएगा। इसके लिए वे अभ्यर्थी जिनकी मेरिट किसी दूसरे जनपद में चयन की कटऑफ के अंतर्गत आ गई हो, वे इसके लिए एक आवेदन, ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति, जमा की गई फीस की मूल रसीद, मूल फोटो के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हों। लेकिन अभ्यर्थियों की भीड़ मंगलवार को ही डायट में उमड़ पड़ी। राजधानी की कटऑफ में चयनित न होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी सुबह से डायट में पहुंच कर अपनी फीस का ड्राफ्ट वापस करने की मांग करने लगे। जब जिम्मेदारों की ओर से कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान डायट कर्मचारियों से उनकी कहासुनी भी हुई।
☀ बात करने से इनकार करते रहे जिम्मेदार
डायट में सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्नाव से आई एक छात्रा ने कमरे में बैठे डायट के उप प्राचार्य जेके वर्मा व अन्य अधिकारियों से बताया कि उसकी कटऑफ दूसरे जिले में आ गई है, आज ही ड्राफ्ट चाहिए। इस पर एक अधिकारी बोले, आज नहीं मिल पाएगा। इतना कहते ही छात्रा रोने लगी और कहा, सर, प्लीज कुछ करिए वरना मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा। एक दूसरी छात्रा का ड्राफ्ट न मिलने पर उसके भी आंसू आ गए। देखते ही देखते कमरे से लेकर डायट परिसर तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ड्राफ्ट वापसी केलिए पहुंच गए। लेकिन बात नहीं बनी। जिम्मेदारों ने भीड़ देखकर कमरे का दरवाजा ही बंद करवा दिया। इस दौरान कमरे के अंदर जो भी अभ्यर्थी से उन्हें पुलिस की मदद से बाहर कर दिया गया।
वे अभ्यर्थी जो लखनऊ में चयन से वंचित रहे हों और वर्गवार, श्रेणीवार निर्धारित तिथियों में वापसी के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो वे डायट लखनऊ की साइट से लॉगिन कर ऑनलाइन फीस वापसी का आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Write comments