चार दिन तक हाइटेंशन बिजली लाइन का तार प्राइमरी स्कूल की छत पर पड़ा रहा। ग्रामीण अवर अभियंता से लेकर उपखंड अधिकारी तक शिकायत करते रहे, लेकिन किसी ने तार ठीक नहीं कराया। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा तो गुरुवार को तार जोड़ा जा सका। ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। तकनीकी समस्याएं भी दूर करने में कई कई दिन बीत जाते हैं। सैदनगर बिजलीघर क्षेत्र में भी यही हुआ। ग्राम अलीपुरा में बीते रविवार रात को 11 केवी लाइन का तार टूट गया। तार टूटकर प्राइमरी स्कूल की छत पर गिर गया। सुबह को ग्रामीणों ने सैदनगर बिजलीघर के कर्मचारियों को तार टूटने की जानकारी दी, लेकिन पूरे दिन में तार नहीं जोड़ा जा सका। अगले दिन अवर अभियंता से शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी तार नहीं जुड़ा। तीन दिन बीतने के बाद ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी चतर सिंह से संपर्क किया। उन्होंने शाम तक तार जुड़ने का आश्वासन दिया, लेकिन कर्मचारियों ने तार नहीं जोड़ा। चार दिन बीत गए। बच्चे स्कूल में रोज पढ़ने जाते, लेकिन करंट के डर से कमरों में भी नहीं घुसना चाहते। लगातार शिकायत और अनुरोध के बावजूद बिजलीघर के कर्मचारियों को वक्त नहीं मिला। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा, उन्होने बिजली घर पहुंचकर घेराव की चेतावनी दी। इसके बाद गुरूवार दोपहर को एक बजे तार जोड़ा गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि तार गुरुवार को जुड़वा दिया गया है।
No comments:
Write comments