खजुहा विकास खंड के केवाई गांव के प्राथमिक पाठशाला में तैनात प्रधानाध्यापिका बनीशू सत्यवादी और प्रधान केके सिंह के बीच चल रहे घमासान के कारण पिछले छह माह से बच्चों को एमडीएम मुहैया नहीं हो पा रहा है। सीएम के फल व दूध वितरण के आदेशों की भी इस स्कूल में जमकर धज्जियां उड़ रही हैं।
सब्र का बांध टूटा तो गुरुवार को अभिभावकों के साथ बच्चों ने स्कूल में धरना शुरू कर दिया। केवाई स्कूल में मिड-डे-मील की स्थिति बेसिक शिक्षा विभाग की संजीदगी की पोल खोल रही है। अधिकारियों के संज्ञान में यहां का प्रकरण लाए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न करना व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि प्रधान उनके साथ खुद खाते का संचालन नहीं कर रहे हैं। एक सप्ताह से रसोइया बीमार है। इस कारण एमडीएम नहीं बना है। प्रधान ने कहा कि बैंक खातों के संचालन के लिए कागजात जमा करने थे, पर प्रधानाध्यापिका ने उनमे हस्ताक्षर ही नहीं किए। प्रधानाचार्या कोटेदार से यहां से खाद्यान्न उठा लाई हैं।
बीईओ राजीव गंगवार ने कहा कि यह प्रकरण संज्ञान में नहीं है। वहीं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहाकि शुक्रवार को एमडीएम के जिला समन्वयक, खजुहा खंड शिक्षाधिकारी और एक अन्य खंड शिक्षाधिकारी का जांच दल गांव जाएगा। त्रि-सदस्यीय टीम अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करेगी। मामले में दोष पाया गया तो कार्रवाई से कोई बच नहीं पाएगा।
No comments:
Write comments