सिकंदराराऊ : प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय टीकरी कलां तथा प्राथमिक विद्यालय थेगपुर में खराब एमडीएम वितरण से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को एमडीएम का वितरण नहीं होने दिया। ग्रामीण सोमवार को एमडीएम खाने के बाद पांच बच्चों के बीमार होने से खफा थे। हेडमास्टर ने शिकायती पत्र बीआरसी पर दे दिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत बीएसए को पत्र लिखा है। ग्राम पंचायत टीकरी कलां के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय टीकरी कलां एवं प्राथमिक विद्यालय थेगपुर संचालित में एनजीओ द्वारा एमडीएम का वितरण किया जाता है। सोमवार को बांटे गये एमडीएम से प्राथमिक विद्यालय टीकरी कलां के छात्र विशाल, रोहताश, हरपाल, अनवार, इमरान की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें उल्टी दस्त हो गए थे। मंगलवार को एनजीओ के कार्यकर्ता जब स्कूल पर एमडीएम बांटने पहुंचे तो वहां मौजूद ग्राम प्रधान पति बबलू सिसौदिया एवं ग्रामीणों ने एमडीएम वितरण का विरोध किया। बांटे बिना एमडीएम को वापस करा दिया। हेड मास्टर मुकेश कुमार ने एमडीएम का नमूना ले लिया। इसी Rम में जूनियर हाईस्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय थेगपुर में एमडीएम का वितरण नहीं होने दिया गया। एमडीएम में गुणवत्ता की कमी की शिकायत 19 सितम्बर को एनजीओ संचालक से की थी। मेन्यू के अनुसार एमडीएम नहीं दिया जा रहा था। दाल चावल की जगह लौकी और चावल बांटे जा रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर दी है।एनजीओ संचालक द्वारा मनमाने तरीके से मानकों के विपरीत एमडीएम दिया जा रहा था। इसके चलते सोमवार को पांच बच्चे बीमार हो गए।
No comments:
Write comments