इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालय बजहा में मंगलवार दोपहर के समय ग्राम प्रधान ने एक शर्मनाक घटना अंजाम दी। खराब केला वितरित करने की शिकायत से नाराज हुए प्रधान व उसके साथी ने स्कूल में बच्चों के सामने ही प्रेक्षक को पीट दिया। विरोध करने पर प्रधानाध्यापिका को भी पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना से बच्चों में चीख-पुकार मच गई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद झूंसी पुलिस ने मामला दर्ज कर रात में दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बजहा में प्रधान राजेश कुमार उर्फ धानू ने केला का वितरण कराया था। मंगलवार को वह अपने साथी संजय भारतीय के साथ स्कूल गया तो वहां बच्चों ने उनसे कहा कि केला खराब था। मौके पर मौजूद प्रेक्षक राजकुमार ने भी प्रधान से कहा कि केला सड़ गया था। इससे नाराज हुए ग्राम प्रधान ने राजकुमार को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका दौड़कर पहुंची और बीचबचाव का प्रयास किया तो प्रधान व उसके साथी संजय ने उन दोनों को मारापीटा। प्रधानाध्यापिका ने कार्रवाई कराने की चेतावनी दी तो उसके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना से मौके पर मौजूद बच्चे स्कूल छोड़कर भाग निकले। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान व संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। झूंसी एसओ विजय प्रताप सिंह का कहना है कि रात में दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी नहीं मिले।
No comments:
Write comments