लखनऊ । जिला विद्यालय निरीक्षक तथा लेखाधिकारी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अंशदान को उनके एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) खाते में अभी तक न जमा कराये जाने पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 29 सितंबर तक अंशदान की धनराशि उनके एनपीएस खातों में नहीं जमा कराई गई तो जिला संगठन के पदाधिकारी 30 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखाधिकारी का घेराव करेंगे।
संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि प्रदेश में 1 अप्रैल, 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर नवीन पेंशन योजना लागू है, जिसके अन्तर्गत वेतन के 10 प्रतिशत का अंशदान संबंधित शिक्षक की ओर से तथा 10 प्रतिशत शासन द्वारा शिक्षकों के एनपीएस खाते में जमा कराया जाना है। इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रान नंबर आवंटित हो गए और शासन-शिक्षा विभाग के निर्देश पर नवीन पेंशन योजना की 10 प्रतिशत धनराशि की शिक्षकों के वेतन से कटौती करते हुए शासन ने भी तत्सम्बंधी ग्रान्ट उपलब्ध करा दी। लेकिन यह धनराशि शिक्षक-शिक्षिकाओं के एनपीएस खातों में जमा नहीं हो रही है।
इसका खुलासा तब हुआ जब एनपीएस खाता संचालन करने वाले प्राधिकारी के द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उनके खातों में कोई धनराशि जमा न होने की सूचना एसएमएस से दी गई। उन्होंने बताया कि डीआईओएस व लेखाधिकारी ने अंशदान की धनराशि को शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के खातों में जमा कराये जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक धनराशि को एनपीएस खाते में जमा नहीं कराया गया। जिससे जनपद के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
No comments:
Write comments