जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में द्वितीय चरण की काउंसलिंग में अव्यवस्थाओं छात्र छात्रओं को दिक्कत उठानी पड़ी। काउंटर भी कम रहे। इसके चलते भीषण गर्मी में कई छात्रएं गश खाकर गिर पड़ीं। साथ आये अभिभावकों ने उन्हें संभाला। बुधवार को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी की द्वितीय चरण की काउंसलिंग हुई। तेज धूप व भीषण उमस को देखते हुए डायट प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्रओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। अपेक्षा से अधिक छात्र-छात्रओं की संख्या के चलते लंबी लंबी लाइनें लग गईं। लेकिन डायट प्रबंधन द्वारा मात्र दो काउंटरों की ही व्यवस्था की गई। इसका परिणाम यह रहा कि छात्र-छात्रएं प्यास से तड़पते रहे। कई छात्रएं तो भीषण गर्मी के चलते गश खाकर गिर पड़ीं। उनके अभिभावक उन्हें संभालते हुए खासे परेशान रहे। पूरे डायट परिसर में काउंसलिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। छात्र-छात्रओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसे देखकर बाद में डायट प्रबंधन ने दो अन्य काउंटरों की व्यवस्था की। इस संबंध में डायट प्राचार्य सतीश कुमार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Write comments