पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब एक माह से पानी भरा पड़ा है। इसके चलते बच्चे स्कूल में पढ़ना तो दूर पहुंच भी नहीं सकते। ग्रामीण मामले की शिकायत तहसील दिवस से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।गांव के प्रधान अब्दुल मतीन व प्रधानाचार्य भरत कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से स्कूल ने तालाब का रूप ले लिया। कमरों में बारिश का पानी भरा पड़ा है और जर्जर लिंटर टूटकर गिर रहा है। इस वजह से उन्हें मजबूरन प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में बैठाना पड़ रहा है।
कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बच्चों के भविष्य की किसी को चिंता नहीं हैं।
कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बच्चों के भविष्य की किसी को चिंता नहीं हैं।
No comments:
Write comments