जिलाधिकारी ने किताब न बटने पर बीएसए को लगाई फटकार, ड्रेस वितरण पर भी दिए निर्देश एक हप्ते में स्कूलों में बांटी जाएं यूनिफॉर्म।
किताबें न बांटने पर जताई नाराजगी : समीक्षा के दौरान बच्चों को किताबें न बांटे जाने पर भी डीएम ने बीएसए को फटकार लगाई। इस पर बीएसए ने बताया कि किताबों का टेंडर शासन स्तर पर लंबित है। डीएम ने बीएसए से पत्र लिखने को कहा। वहीं मुख्य सचिव से बात करके इसी महीने किताबें बांटने के निर्देश दिए। इसके अलावा अगले 24 घंटे के अंदर शहर में स्कूलों, बच्चों और टीचर्स का रेकॉर्ड भी देने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments