असमोली थानाक्षेत्र के सदीरनपुर में प्रधान पति द्वारा शिक्षक को पीटने के मामले में हड़ताल व हल्ला के बाद आखिरकार असमोली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर प्रधान पति व उसके दो भाइयों सहित चार को नामजद किया है। मुकदमा दर्ज कराने को लेकर शिक्षक आंदोलित थे और उन्होंने पल्सपोलियो कार्य भी रोका था। उनके आंदोलन को देखते हुए पुलिस बैकफुट पर आई और मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदीरनपुर में सहायक अध्यापक जसपाल सिंह को एमडीएम में नब्बे फीसद उपस्थिति दिखाने को लेकर प्रधान पति कासिम व उसके भाई आकिल और हाकिम तथा तजम्मुल निवासी सदीरनपुर ने मारपीट कर घायल कर दिया। शिक्षक घबरा गया और थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। उधर मुकदमा न दर्ज किए जाने पर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने आंदोलन शुरू कर दिया। पल्स पोलियों कार्यक्रम के विरोध के बाद जिलाधिकारी ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा है। इस पर शिक्षक शांत हुए और उन्होंने पोलियो कार्यक्रम की रिपोर्ट अस्पताल में जमा की। इस दौरान कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई। बैठक में सभी शिक्षकों ने पल्स पोलियों कार्यक्रम का बहिष्कार कर स्कूलों में तालाबंदी का निर्णय ले लिया। कार्य बहिष्कार की जानकारी पर अस्पताल के एमओआईसी ने शिक्षकों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली और उच्चाधिकारियों को उसके बारे में बताया। इस पर जिलाधिकारी ने एसओ असमोली को रिपोर्ट दर्ज दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर आंदोलन कर रहे शिक्षक शांत हुए और उन्होंने पल्स पोलियो कार्यक्रम की रिपोर्ट अस्पताल में जमा की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने कहा कि यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो गुरुवार से जिले के सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
No comments:
Write comments