चार शिक्षकों पर कई धाराओं संग लगा एससी एसटी एक्ट
रामपुर : शिक्षक संघ के चुनाव के बाद मारपीट करने के आरोप में चार शिक्षकों एवं अज्ञात पर एससी एसटी एक्ट भी लग गया है। इसके अलावा छह अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। बीते सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का जिला कार्यकारिणी का चुनाव था। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शिक्षक आपस में भिड़ गए। अध्यक्ष पर जीत हासिल करने वाले डॉ. राजवीर सिंह को घेर लिया। आरोप है कि दूसरे गुट ने जान से मारने की नियत से डॉ. राजवीर पर हमला कर दिया। इसमें एक शिक्षक की तीन अंगुलियां भी कट गई थीं। पुलिस की मौजूदगी में कुर्सियां चलीं। शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हंगामा भी किया। लिहाजा, डॉ. राजवीर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चारों शिक्षकों के डॉ. सरफराज, देवेन्द्र पाल, आनंद सिंह भंडारी, जुल्फिकार अली समेत अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 324, 352, 506 में रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपी शिक्षकों पर एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया है।
साभार: दैनिक जागरण
साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments