महराजगंज : गैर जनपद से स्थानान्तरित होकर आए एक दर्जन शिक्षकों ने डा. राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए। खूब गरजे, खरी-खरी सुनाई और विद्यालयों में तैनाती की मांग दोहराई। प्रदर्शन के बाद एडीएम को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने लिखा है कि शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का जिलों से बाहर तबादला किया है। इसी क्रम में डेढ़ दर्जन शिक्षक गैर जनपद से स्थानान्तरित होकर तराई के इस जिले में आए और बीएसए कार्यालय में बीते दस सितंबर को कार्य भार ग्रहण किया। तबसे लेकर अब तक 16 दिन हो गए, लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गैर जनपद से स्थानान्तरित होकर आए शिक्षकों को परिषदीय विद्यालयों में तैनात नहीं किया। तैनाती न कर बीएसए शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। तैनाती न होने के कारण सभी शिक्षक अपने कार्य दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षकों का दायित्व है बच्चों को पढ़ाना पर इस दायित्व से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को वंचित कर दिया है। इसलिए जनहित, छात्र हित व शिक्षक हित में गैर जनपद से स्थानान्तरित होकर आए शिक्षकों को परिषदीय विद्यालयों में तत्काल नियुक्त कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह, नागेन्द्र, प्रदीप वर्मा, अजय कुमार, विजय कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments