उरई। बेसिक शिक्षाधिकारी के कार्यालय में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक नजीरुददीन अंसारी से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके अध्यापकों की पदोन्नति, जनपदीय स्थानान्तरण, बिना स्पष्टीकरण लिये अध्यापकों के वेतन रोकने की परिपाटी पर रोक, चयन वेतनमान लगाने में विलंब, सेवा पुस्तिकाओं को अद्यतन करने, उपर्जित अवकाश की सेवा पुस्तिकाओं में प्रविष्टि, सीधी भर्ती से नियुक्त विज्ञान-गणित अध्यापकों से वरिष्ठ अध्यापकों के वेतन का निर्धारण 17140 आदि मुददे उनके सामने उठाये।
एडी बेसिक ने उनकी बात सहानुभूतिपूर्वक सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को शीघ्र हल कराया जायेगा। बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय को इस बारे में उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिये।
प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र राजपूत के अलावा कार्यवाहक जिला महामंत्री अरुण पांचाल, ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष डकोर संतोष विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजहर अंसारी, जिला प्रवक्ता अयूब कुरैशी, सुशील राजपूत, गिरिधर अनुरागी, कमलापति तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments