हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ विगत दिनों दिया गया था। पदोन्नति में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कई शिकायतें आला अधिकारियों सहित शासन स्तर पर हुई थी। सोमवार को इसी की जांच पड़ताल करने के लिए एडी बेसिक (अलीगढ़) हाथरस के बीएसए कार्यालय आए। उनके आने से कई घंटे तक कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही। 1प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों को हेड मास्टर व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति होनी थी। 1विगत माह बीएसए की कमेटी ने काउंसलिंग की, लेकिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य का तबादला हो जाने से पदोन्नति निरस्त हो गई। उसके बाद पुन: पदोन्नति कराई गई। बीएसए रेखा सुमन ने अपनी मौजूदगी में कमेटी के समक्ष काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग में पारदर्शिता बरती गई और रोस्टर के अनुसार पुरुष शिक्षकों को तैनाती दी गई। महिला व दिव्यांग शिक्षकों से विकल्प लिए गए। पदोन्नति पाने वाले खुद शिक्षकों ने काउंसलिंग सही तरीके से कराए जाने पर बीएसए रेखा सुमन की तारीफ की थी। पदोन्नति की काउंसलिंग में कई शिक्षक नेताओं की दाल नहीं गल सकी, जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी। फिर तरह-तरह की अफवाह उड़ाई गई। पदोन्नति व उसके बाद किए गए संशोधन में गड़बड़ी की शिकायतें कुछ लोगों ने शासन स्तर पर कर दी। सोमवार को अलीगढ़ से एडी बेसिक ब्रजेन्द्र कुमार हाथरस के बीएसए कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जांच-पड़ताल की। बीएसए से पदोन्नति के बाबत तमाम दस्तावेज मांगे। जल्द ही जांच पड़ताल करके रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही। बीएसए ने बताया कि उन्होंने पदोन्नति मानक और रोस्टर के तहत ईमानदारी से कराई है। बेवजह शिकायतें की गई हैं।
No comments:
Write comments