☀ ब्लॉक से 10 अच्छे और 10 खराब स्कूल होंगे तय, स्थिति सुधारने का मिलेगा मौका
फतेहपुर: परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को गणित-विज्ञान समेत अन्य विषयों को सही ढ़ंग से समझाया जा सके। इसके लिए जिले के हर परिषदीय शिक्षक को टीएलएम मद से 500-500 रुपए दिए जाएंगे। शुक्रवार को डायट प्राचार्य रविशंकर की अध्यक्षता में सभी बीईओ और बीआरसी की बैठक लेकर सामग्री खरीद हेतु सुझाव लिए गए।
डायट प्राचार्य ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं को मजबूत करके ही शिक्षा को मजबूत किया जा सकता है। बीएसए विनय कुमार ने कहा कि टीएलएम के मद को खर्च करने के लिए शिक्षक जरूरी सामग्री खरीदें। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक बीईओ व बीआरसी से जरूरी सामानों की सूची ली। अधिकांश लोगों ने अपनी अपनी सूची में चाक, पेपर, ब्लेड, कैंची आदि को स्थान दिया है। बीएसए ने कहा कि सभी की सूचियों से कॉमन समान की सूची तैयार कर वही सूची बीईओ को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर शिक्षक सामान की खरीदारी करे।
इस मौके पर बीईओ राकेश कुमार, पुष्पराज पटेल, राकेश कुमार, नाहिद व डीसी जितेन्द्र सिंह आदि रहे।
No comments:
Write comments