कुशीनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हंगामा करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसए पन्ना राम गुप्त ने गुरुवार देर रात पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दर्ज मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बीएसए गुप्त द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक राजेश कुमार तिवारी, सुमित कुमार तिवारी, श्रीधर कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार आजाद, राजेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह सहित नौ के खिलाफ धारा-147, 353, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाल राय साहब सिंह यादव ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को पदोन्नति के लिए डायट में आयोजित काउंसिलिंग में विकल्प न दिए जाने का विरोध करते हुए शिक्षकों ने काउंसिलिंग का बहिष्कार कर दिया। शिक्षकों के विरोध की खबर पर पहुंचे बीएसए गुप्त ने विकल्प मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए अगले दिन काउंसिलिंग कराने की तिथि निर्धारित की। बीएसए द्वारा निर्धारित तिथि 27 अक्टूबर को डायट में उपस्थित हुए शिक्षक पुन: तब आक्रोशित हो गए जब मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। नाराज शिक्षक बीएसए दफ्तर पहुंचे, जहां आरोप है कि शिक्षकों ने अपनी सही मांगों को मनवाने के लिए गलत रास्ता अपनाया
No comments:
Write comments